शैलेन्दर सिंहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी में कॉल कर अमरेंदर कुमार यादव जी से बात कराइ और बाल विवाह के बारे में अपनी राय दी और कहा की बाल विवाह समाज की बहुत बड़ी कुरीति है हलाकि सरकार ने इसके लिए बहुत से कानून बनाय हैं पर जबतक हमारा समाज जागरूक नहीं होगा हम इन कुरॆतियोन को दूर नहीं कर पाएंगे हमारे द्वारा किये गए सारे प्रयास विफल हो चुके हैं कुछ लोग प्रशासन के नाक के नीचे ही इन कुरीतियो को अंजाम देते हैं तो शैलेंदर जी के पूछे जाने पे की जब ये घटनाएँ होती हैं तो प्रशासन को खबर दी जाती है तो अमरेंदर जी का उत्तर होता है नहीं बहुत बार ऐसा होता है की चाहते हुए भी हम प्रशासन को खबर नहीं कर पाते की सम्बन्ध ख़राब न हो जाएँ अगर हम इनके प्रति जागरूक हो जाएँ तो ये कुरीतियाँ रोकी जा सकते हैं अगर अब नहीं जागे तो हम कब जागेंगे।
