बोकारो नवाडीह से जेएम रंगीला बिरनी पंचयत की मुखिया सुनीता देवी जी के विचारो को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर रख रहे है सुनीता देवी जी कहती है की आधुनिक समय में भी बाल विवाह कायम है बाल विवाह होने का मुख्य कारण अशिक्षा,गरीबी,जागरूकता की कमी का होना है अगर सरकार और जन्प्रतिन्धी इन दो बातो ध्यान दे तो बाल विवाह समाप्त हो सकता है
