धनबाद : रूपक महतो ने खेराबेड़ा तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तोपचांची प्रखंड अंतर्गत चैता पंचायत में 5 दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया 70 किसानों से भाग लिया। इस कृषि प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सुनील दास ने किसानों को रासायनिक दावा का प्रयोग कम करने और घरेलु कीटनाशक दवाओं का प्रयोग अधिक करने की सलाह दी। घरेलु कीटनाशक दवाओं जैसे गोबर और गो मूत्र आदि। उन्होंने कहा कि वर्षा आज भी कम नही हो रहा है लेकिन वर्तमान में जंगलों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिसका प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है।