उमेश कुमार तुरी धनबाद,बाघमारा से टी.एन बोस का साक्षत्कार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर उनके विचार हमारे सामने प्रस्तुत कर रहे है.टी.एन बोसका कहना है कि बाल विवाह नहीं होना चाहिए इससे लडकियों का मानसिक और शारीरिक विकास नहीं हो पाता है उनकी शिक्षा पूरी नहीं हो पति है जिससे जिम्मेदारिय निभाने में कठिनाई होती है.बाल विवाह करना जुर्म है इसके बनाये कानून का पालन होना चाहिए तथा इस कुरीति को बंद करना चाहिए.