रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह से झारखंड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की इस वर्ष वर्षा कम हुई है जिससे किसानो को काफी दिक्कते आ रही है किसान मशीनो से से खेती कर रहे पर मशीन लगाने की व्यवस्था नहीं सभी कुआ और तालाब सुख रहे है वे अपने गान्देय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद से निवेदन करते है की इस क्षेत्र में सिचाई की व्यवस्था की जाये
