हजारीबाग,चौपारण से कामेश्वर राणा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रांची आसपास ज्यादा मात्रा में सब्जियो का उत्पादन होता है,यहाँ कि सब्जियां बाहर जाती है फिर भी रांची वाले सब्जियों के लिये जादा पैसा चुकाते है जिला प्रशासन कि लापरवाही के कारण सब्जियों कि कीमत नियंत्रित नहीं हो रही है अत: जिला प्रशासन से अनुरोध है कि सब्जियो की कीमत पर नियंत्रण करे.