जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से विपुल हजारी साथ आशा देवी जो बाल विवाह की शिकार है उन्होने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की बाल विवाह को रोका जाए.क्योकि शादी उसी समय होना चाहिए जब उसकी उम्र 18-20 के लायक हो और उसमे सोचने समझने की क्षमता हो जाए.अत:सरकार बाल विवाह को रोकने के लिए कोई कड़ी वेवस्था करे.