दीपक कुमार सिंह हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की सरकार की अरबो रुपये की जो खाध्य सुरक्षा बिल जो लाया जा रहा है या अन्त्योदय योजना जो है वह सही तरीके से कार्य कर रही है क्या गरीबो के लिए जो योजना बन रही है वह सही ढंग से क्रियान्वित हो रही यह सरकार के लिए एक प्रश्न चिन्ह है क्योकि आये दिन भुखमरी से ग्रामीणो की मौत की खबरे आती रहती है,क्यंकि उन योजनाओ का लाभ गरीबो को ना मिलकर किसी और को मिल रहा है