गिरिडीह जमूआ से प्रेम कुमार वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर कहते है कि बाल विवाह के लिये आज के युवा भी जिम्मेदार है जो यह सुनते कि मेरे मित्र कि 2 लाख मिला है दहेज़ तो मई तो 3 लाख लूंगा और माता-पिता भी उतने ही जिम्मेदार है अत: दहेज़ को समाज से खत्म किया जाये.