गिरिडीह,जमुआ से बाल्दी महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से समाज में व्याप्त दहेज़ के बारे में बताते है और कहते है की दहेज़ की मांग काफी बढ़ गयी जिससे कितनी सारी लडकिया आत्महत्या कर लेती है, साथ कितने माता-पिता जो काफी गरीब होते है वे सोच में पड जाते है की अपनी बेटियो की शादी कैसे करेंगे।अत: वे लोगो से अपील करते है की इस बीमारी को दूर करे.