जिला सराएकेला के खरसावा प्रखंड से अख्तर हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की चोडा पंचायत के लोग अब धीरे-धीरे मनरेगा के प्रति जागरूक हो रहे है.और मनरेगा के अंतर्गत कार्य मांगने के लिए लिखित दे रहे है.लेकिन कर्मचारियो पर कोई असर नहीं हो रहा है.दिनांक3/8 को एक बेरोजगार युवक ने काम के लिए आवेदन दिया था.जिसमे उसने सारी बाते लिखा था और मनरेगा में काम मांगने पर 15 दिनों के अन्दर काम नहीं देने पर जुर्माना देना पड़ता है.लेकिन 40 दिन होने के बाद भी कार्य नहीं मिला है.