जिला हज़रिबाघ के सदर प्रखंड से दीपक कुमार सिंह में झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.की सादर प्रखंड अंतर्गत मुख्य सड़क काफी देयनिये हो गई है.और वहां सड़क कम और गढ़े ज्यादा नजर आते है.जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.तथा वाहनो को भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.जिससे दुर्घटनाए भी हो रही है.