रविन्द्र कुमार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के बारे में कहते है कि माता-पिता या समाज में रहने ऴःई लोग जो किसी भी कारणवश कम उम्र में अपनी बच्चियों कि शादी करा देते है उसका असर उनकी आर्हिक स्थिती पर भी पड़ता है कम उम्र में शादी होने के बाद जल्द-जल्दी बच्चे हो जाते है जिसका असर लडकियों कि स्वास्थ पर भी पड़ता है वे परिपक्व नहीं होती है अत: इस पर रोक लगाना चाहिए .