जिला बोकारो के गोमिया प्रखंड से रंजित कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की शीत ऋतू में कभी-कभी पृथ्वी का अतल ठंडा हो जाता है.और उससे होने वाली वायु की तापमान ओसांक से नीचे गिर जाता है.और वो छोटी छोटी बूंदो के रूप में पत्तियो तथा अन्य प्रकार के स्थानो में गिर जाता है.उसे ओस कहा जाता है.और जब ओसांक सिमांक से नीचे होता है.तब ओस के स्थान पर पाला पड़ता है.तथा ओस के जमी हुई बूंदो को ही पाला कहा जाता है.