जेएम् रंगीला धनबाद नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है बुधु भगत का कही अता-पता नहीं है कुछ दिनो पहले जंगली जानवरो ने बुधु बिरहोर को घायल कर दिया था और उसे गोमिया स्थित स्वस्थ केंद्र में भरती करवाया गया था, फिर उसे 20 दिनो के बाद रेफर कर दिया गया था, पर ना तो पूर्व चिकत्सा पधाधिकारी औए ना ही वर्तमान पधाधिकारी बता पा रहे हिया की बुधु बिरहोर को कहा रेफर कर दिया गया था, उनका पुत्र रांची के रिम्स अस्पताल में दो बार पता कर जा चूका है पर उनका कही कोई अत-पता नहीं चला.