दीपक कुमार सिंह हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे ही की केन्द्रीय योजना मंत्री के द्वारा झारखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। लेकिन उन्हें यह नहीं पता की झारखण्ड सर्वाधिक पिछड़े राज्यो में से 8 जिले ज्यादा पिछड़े है. निर्धनता अनुपात में देश में झारखण्ड का दूसरा स्थान है 24 जिलो में से 20 जिले नक्सल प्रभावित है कुल जनसंख्या का 26% जनसंख्या अदिवासिबहुल है दुर्गम पहाड़ो और जंगलो से घिरा ये राज्य बेरोजगारो की संख्या कम करते हुए इतने सरे मापदंडो को पूरा करने के बाद भी झारखण्ड राज्य को विशेष राज्य का दजा नहीं मिला।यह सोचने वाली बात है और सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरुरत है