जेंएम् रंगीला बोकारो,वाणी पर जानकारी देते है की गुंजाडीह मध्यविध्यालय नवाडीह के सबसे पुराने स्कुलो में एक है जिसकी हालत बहुत ही ख़राब है स्कुल की कुव्यवस्था और व्यवस्था देखकर सर शर्म से झुक जाता है पारा शिक्षको के भरोसे स्कूल चल रहा है स्कुल में बच्चो की संख्या 458 है और शिक्षको का स्वीकृत पद 6 है पर मात्र एक और कुछ पारा शिक्षको के कंधो पर स्कूल का दारोमदार है स्कुल के भवन की स्थिती ख़राब है स्कुल के प्रधानाचार्य स्कुल के भवन निर्माण और मध्याहन भोजन में ही लगे रहते है डुमरी विधानसभा के विधयक विकास का दंभ भरते है की डुमरी क्षेत्र मेरा विकास की रीढ़ है विधयक के फण्ड में 21 करोड़ आने के बाद भी कोई विकास का कार्य नहीं किया जा सका है
