रविन्द्र कुमार गिरिडीह, से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की अगर आपको जॉब कार्ड बनाना है तो जॉब कार्ड देना रोजगार सेवक का कार्य है रोजगार सेवक ही इसे जरी कर सकता है कभी-कभी बीडीओ, सीओ भी कैंप लगाकर जॉब कार्ड बनाते है.आधार कार्ड के बारे रवि जी बताते है की पंचायत सेवक के द्वारा हस्ताक्षर कराकर ,मुखिया से किसी आइडेंटी प्रूफ पर प्रमाणित कराकर फोटो खिचवाकर देने से कुछ दिनो के बाद पोस्ट-ऑफिस में आधार कार्ड बन कर आ जाता है.