बोकारो: अशोक अग्रवाल आजाद तुपकाडीह नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेरमो अमुमंडल के एसडीओ ने 8 पीडीएस दुकानो को निलंबित इसलिए कर दिया क्यूंकि दुकानो का रंग हरा नही था और राशन का मात्रा सही नही है. लेकिन डीलरो द्वारा लिखित जानकारी देने के बाद यानि की दुकानो का रंग हरा है और मात्रा भी सही है इसके बाद उनके दुकानो का निलंबन रद्द किया गया. इस विषय पर जाँच हो इसके लिए बोकारो एसडीओ से अपील की गई है.