हजारीबाग: दीपक कुमार सिंह ने सदर हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड सरकार से पान गुटका एवं तम्बाकू निर्मित सभी पदार्थों पर रोक लगाया था लेकिन यह आज भी जरी है स्कुल,कॉलेजो के सामने खुले आम कम उम्र के बच्चो समेत युवा वर्ग सेवन करते है जिसका गलत प्रभाव पड़ रहा है. अत: प्रशासन से अपील है इस ध्यान दिया जाये।