हजारीबाग,सदर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सरकार कि खाद्य सुरक्षा योजना गरीबो के लिये लाया जा रहा है कितनी ही योजनाये आई लेकिन ये कितनी कारगर होती है ये सब जानते है जन-वितरण प्रणाली में कितना भ्रस्टाचार फैला हुआ है 35 केजी चावल कि जगह 30 केजी चावल दिया जाता है कालाबाजारी व्याप्त है अत:सबसे पहले जन-वितरण प्रणाली कि व्यवस्था को बदलने कि है जब तक व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा तब तक जो भी योजनाये बने वो धरातल स्तर पर कार्य नहीं कारगर होगा,गरीबो को उसका लाभ नहीं मिलेगा.
