गिरिडीह से हिमांशु कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पर्यावरण के बारे में लोगो को जानकारी देना चाहते है की पर्यावरण परी-आवरण के मेल से बना है वह आवरण जो हमारी चारो ओर है और सुरक्षा प्रदान करता है आज हमारा पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है जरुरी है की नदियो में फैकट्रीयो से निकलने वाला कचरा न जाने दिया जाये,उसके बहाव को रोक जाये,और ज्यादा-ज्यादा मात्रा में लोगो के द्वारा पेड़-पौधे लगाया जाये।
