बोकारो: देव कुमार ने पलामू नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड प्रदेश के कई क्षेत्रो में अभी तक आधार कार्ड नही बनाये गए है और कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहा पर बना तो है लेकिन मिला नही है जिससे लोगो काफी परेशानी हो रही है. क्यूंकि अब हर काम के लिए अधर कार्ड की आवश्यकता होती है.
