गिरिडीह के जमुआ से विजय पप्रसाद वर्मा ने झारखण्ड ग्राम्वानी को बताया कि सेन्ट्रल कोमनिस्पल इण्डिया का सर्वे का कार्य चार महीने से फिलहाल रुका पडा है.इस कार्य के लिए 50 लोगो को नियुक्त किया गया है जो बेरोजगार बैठे हुए है इस कार्य के न शरू होने से.हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार न होने के कारण यह कार्य रुक पड़ा है.