चतरा: सिमरिया चतरा निवासी राजू कुमार ने बिहार के कैमूर जिले के बारे में झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कैमूर मुक्ति मोर्चा की ओर से जल जंगल और जमीं से जुड़ा एक आन्दोलन किया गया जिसमे भरी संख्या में लोगो ने भाग लिया। उन्होंने बताया की कैमूर एक पहाड़ों से घिरा एक मैदानी क्षेत्र है इसके अंतर्गत 7 प्रखंड है जहा पर लगभग 150 आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते है .यहाँ पर न कृषि कार्य की जाती है और न ही रोजगार अन्य कोई साधन है यही वजह है कि यहाँ के लोग जंगलो पर निर्भर करते हैं .