बोकारो : रिजाउल ने तुपकाडीह नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चे ही पढ़ते हैं चूँकि उनके पास पैसो की आभाव होती है। वे कहते हैं की बच्चों को स्कुल में अच्छी गुणवता का खाना नही दिया जाता है। जिससे कई बार बच्चों की तबियत ख़राब हिने की सिकायत भी आती है।
