देव कुमार बोकारो,नवाडीह,पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की सरकार ने 28 वर्षो के बाद पंचायत चुनाव कराया पर पलामू पंचायत के मुखिया ज्यादा स्तरक नहीं है वे ना ही लोगो को सूचित करते है की आम सभा कब होगी ना ही लोगो से उनका संपर्क है जैसे की आधार कार्ड बनाने की बात को लेकर बताते है की हरेक वार्ड दर वार्ड आधार कार्ड बनाये जाने की बात हुई थी,और जैसे जैसे लोगो का आधार कार्ड बनता जायेगा वैसे-वैसे लोगो को आधार कार्ड की पर्ची मिलती जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ. राह देखते हुए कई लोग तो बहार जा चुके और उनका आधार कार्ड वाला पर्ची नहीं मिल पाया।