गिरिडीह देवरी से मकसूद अंसारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि सम्बन्धी एक प्रश्न पूछा हैं जो इस प्रकार है की तिल के फसल में फुल लग रहे हैं मगर झड जा रहे हैं इस प्रश्न के जवाब में श्री बापी गोरई जी का कहना हैं की टिल में फुल झड़ने के बहुत सारे कारन होते हैं जैसे पोषक तत्वों की कमी मिटटी में नमी की कमी और कभी ज्यादा पानी की वजह से भी यह समस्या आती हैं. यह एक फफूंद जनित बीमारी होता हैं. इससे बचाव के लिए फफूंद नासक का छिडकाव करना होगा जैसे मैनकोजैल, रिडोमिन इसे छिडकाव करने के लिए १ लीटर पानी में २-२. ग्राम मिला कर छिडकाव कर सकते हैं