जिला बोकारो नवाडीह,काचो पंचायत से कमरुल अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की मनरेगा के अंतर्गत कोई कार्य नहीं हो रहा है मजदूरो को कार्य नहीं मिल रहा है जिसके वजह से करीब 200 लोग मजदुर पलायन कर चुके है अगर वर्षा होती है तो ये लोग खेती करेंगे नहीं तो ये भी पलायन कर मुबई और दुसरे विभिन्न राज्यों में जाएंगे अत:बोकारो उपायुक्त से अनुरोध करते है की इस समस्या का निदान जल्द हो.