धनबाद,तोपचाची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है की दिनांक 6/04/2015 को बिरसा ग्राम श्रोता संघ के माध्यम से तोपचाची प्रखण्ड के आदिवासी बहुलगाँव केसरपुर जात्रीतांड में निग्लिजेंस का प्रकोप सम्बंधित खबर प्रसारित होने के बाद स्थानीय दैनिक हिंदुस्तान पत्रिका में प्रमुखता से छापा गया उसके बाद झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बातचीत के दौरान प्रेस प्रभारी रेणु भारती ने बताया की सुबह 7/04/2015 डेढ़ बजे उक्त गाँव का भरमान करेंगे और पीडितो का इलाज करेंगे फर्केश्वर जी का कहना है की जितने भी मीडिया है उनमे कम्युनिटी मीडिया झारखण्ड मोबाईल वाणी सबसे आगे है कोई भी खबर झारखण्ड मोबाईल वाणी पर प्रसारित होने के बाद स्थानीय अखबार और चैनल वाले इसे प्रसारित करते है
