गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने गिरिडीह प्रखंड,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गिरिडीह बस स्टैंड नमे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे हल्की बारिश होने मात्र से पूरा नाली का पानी बीच रास्ते में बहना लगता जिससे लोगो को परेशानी होती है.वे बताते हैं कि बस स्टैंड की सफाई एवं बस स्टैंड में बिजली पानी की सुविधा के लिए जितनी भी बसे होती है सभी से 50-50 रूपए वसूल जाता है लेकिन फिर भी स्टैंड में सफाई नही कराई जाती है.