रामगढ,पतरातू से महेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि भिन्डी के पेड़ निचे से पिने क्यू हो जाते है? इससे कैसे ठीक किया जा सकता है ? यह एक मोजाइक नाम का बीमारी है और कभी कभी ये फल में भी दिखाई देता है। इसीलिए सही बीज का चुनाव करे, खेत को साफ़ रक्खे,पौधो के बीच सही दुरी रक्खे और जैसे ही कोई ऐसा लक्षन वाला कोई पौधा दिखे उसे वह से हटा कर कही और दूर गार देना चाहिए। कीटनाशक का छीरकाव भी करना चाहिए। एकतारा दवा का छीरकाव भी कर सकते है।