गिरिडीह, डोरी से मो.मकसूद अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि भिन्डी के पेड़ के सफ़ेद होने के क्या कारन हो सकता है ? भिन्डी के पत्ते में ऐसा होने का कारन पत्ते को चूसने वाले कीड़े है। ऐसे में एकतारा नाम का दावा 1 ग्राम 3 लीटर पानी में डाल के उसका छीरकाव किये जाने से कीड़े लगने बंद हो जाते है।