गिरिडीह,देओरि से मकसूद अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि ओल में लगने वाले कीड़े से कैसे बचे? ओल के कीड़े से बचने के लिए खेत को साफ़ रखना चाहिए। ओल ऐसे जगह पे उपजाए जहा धुप अच्छे से आ सके जिससे कीड़े न लगे। बेसिस नाम के दवा का छीरकाव करे और पानी में संपू डाल कर उससे ओल के पत्ते को धो दे। इस तरह ओल में कीड़े लगने से बचाया जा सकता है।