प्रदान के बापी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर करेला में लगाने वाले कीड़ो को कैसे हटाया जाये उसकी जानकारी दे रहे है करेला में लगाने वाले कीड़े को करेला का फल मख्खी कहते है सबसे पहले जितने भी कीड़े लगे हुए करेला का फल उसे हटा कर दूर जा कर जमींन में गाड़ दीजिये और जमीन को साफ-सुथरा रखिये।इसे हटाने के लिए कुछ कित्नासक दवा प्रयोग में लाना चाहिए जैसे कि बाजार में रीजेंट मल्सिरिंग मिलता है जिसे 1 लिटर पानी में गुड के साथ मिलकर सरे पोधे में छिडकाव कर दीजिये इससे करेले में लगने वाली बीमारी दूर ही जाएगी।