गिरिडीह, देओरी से परमेश्वर प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये ये जानना चाहते है कि इस साल बर्षा न होने के कारन बहुत सी जमीने खली रह गयी है, धान की खेती नही हो पाई है। इन खाली खेतो में कौन सी खेती करनी चाहिए जिसे अधिक सिचाई की जरुरत न हो ? खाली खेतो में मक्कई,मुली,लाल साग और भिंडी का खेती कर सकते है।