मनोज कुमार वर्मा कोडरमा,सतगावा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे ऑक्सफैम कैम्पेन में भाग लेते हुए कहते है की सतगावा में कोई डाक्टर नहीं आते है अत:सरकार से अनुरोध करते है की सुदूरवर्ती सतगावा में डाक्टर की उपलब्धता और दावइयो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।