जिला बोकारो से जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि घटते वनो के कारण प्राकृतिक का संतुलन बिगड़ता जा रहा है.जिसके कारन अल्प वृष्टि वायु वृष्टी बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाए निरंतर बढती जा रही है.इन आपदाओ विपदाओ से मुक्ति पाने के लिए नए पेड़ लगाने की आवश्यकता है. इन बातो को ध्यान में रखते हुवे नवाडीह निवासी निर्मल महतो महाबीर महतो चन्द्रमोहन महतो डालेश्वर तुरी वासुदेव महतो ने एक साल से वन बचाव का गठन तथा ग्रामीणो को वनो की उपयोगिता का महत्व तथा इनकी रक्षा का आन्दोलन चला रहे है. और एक साल में अनेको जगह वन बचाव समिति का गठन चला रहे है.इस वन बचाव आन्दोलन को बोकारो जिला सहित अन्य प्रखंडो में फैलाने की आवश्यकता है.ताकि वनो को सुरक्षित कर जंगल जमीन के साथ-साथ मानव जीवन को बचाया जाए.
