बोकारो नवाडीह से रामेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की अभी हाल ही में आरम्भ हुआ जिला अस्त्रीये विज्ञानं प्रदर्सनी जो 05-08-2013 को आरम्भ हुआ उसका समापन कल 06-08-2013 को किया गया। जिसमे महेश कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो, मॉडल पदाधिकारी बोकारो,S.B.I.शाखा प्रबंधक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस कार्यकरम में डॉ.नायक,एस.एन.पाण्डेय,पी.के.सिंह,एस.आर.सिंह,के.के.सिंह, डॉ.पी.के.पाण्डेय, डॉ.परधान और तिवारी जी ने जज की भूमिका निभाई। इस कार्यकरम में 448 छात्र छात्रा को आमंतरित किया गया था जिसमे 307 छात्र छात्रा ने भाग लिया। 30 छात्र छात्रा सफल रहे। सफल छात्र छात्रा में से 13 को राज्य स्तरीय के लिए चुना गया और 13 में से 5 को दिल्ली भेजे जाने की बात कही जा रही है। इन सभी छात्र छात्रा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यकरम के अंत में जिलाअधिकारी,एरिया अधिकारी,रमा पाण्डेय जी,झा जी,पाण्डेय जी, रितेश जी और बर्जेश जी ने सभी को धन्यवाद कहते हुई इस कार्यकरम का समापन किया।