बोकारो चन्द्रपुर से विस्वनाथ महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की वर्षा की कमी के कारण किसानो पर क्या-क्या समस्याए बीत रही है किसानो ने तो धान के बिचड़े कर लिए है पर समुचित वर्षा के आभाव में वे सुख रहे है साथ ही विस्वनथ जी सिएनटी एक्ट की बात करते है अगर किसान किसी मुसीबत में है तो वो अपनी जमीन भी नहीं बेच सकता क्योकि सरकार ने उस पर सिएनटी एक्ट लगा रखा है.
