बोकारो,नावाडीह,ओपर घाट से उमेश उजागर मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि रविवार रात बारिश होने के बाद कृषि कार्य की शुरुआत हुई जिससे किसान बहुत खुश है। जो निराशा किसानो में बारिश को ले के बढ़ गयी थी इस बारिश के बाद फिर से आशा की किरण जाग गयी है। मौनसून की इस रहम दिली ने किसानो की चिंता कम कर दी है। किसानो ने खेतो में जा कर धान रोपनी का कार्य सुरु कर दिया है।बोकारो में 12 मिलीमीटर बर्षा रिकॉर्ड की गयी है। अगर इसी तरह एक दो बार बर्षा और होती है तो किसानो की खुशाली इसी तरह बरक़रार रहेगी।