बोकारो: शुभाष कुमार कुशवाहा ने देवरी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में मिड-डे-मील योजना बन रही है स्कूली बच्चो के मौत के कारण झारखण्ड बिहार से अक्सर इस तरह की खबरे आती रहती हैं कि खाना में छिपकिली गिरने से खाना जहरीला हो गया.गरीब माता-पिता यह सोच कर सरकारी स्कुल में बच्चो को भेजते हैं ताकि बच्चों को भोजन मिले लेकिन बच्चों को भोजन के बदले कई बार सिर्फ मौत मिलती है.यह समस्या है इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। एक