गिरिडीह से रंधीर कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि इस बरसात के मौसन में हमारे गरीब भाई अच्छे पोषण के अभाव में बीमार होते जा रहे है।दिन भर जो मेहनत से कमाते है वो दवा में चला जाता है। इस अवस्था में न तो वो ठीक से खा पा रहे है और न ही अपना जीवनयापन के जरुरतो को पूरा कर पा रहे है। हमारे माननिये प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त 2012 को वादे किये थे की मै अपने देश वासियों को मुफ्त में दावा उपलब्ध करवाऊंगा जो की अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसीलिए वो प्रधानमंत्री जी से अपील करना चाहते है कि अपने वादे को पूरा करे जिससे गरीबो की समस्याए कम हो सके।