पुनीत महतो धनबाद,तोपचांची,खेराबेरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ऑक्सफैम कैम्पेन में अपने विचारो को रखते हुए ये कहते है की प्रधानमंत्री ने जो घोसणा की थी,देश की जनता को मुफ्त दवा दी जाएगी।पर अब वो वादे से पीछे से हट रहे है हमारे देश में जो गरीबी रेखा से गुजर-बसर कर रहे है उनको कार्य नहीं मिलता जिसकी वजह से उनकी भूखो मरने जैसी हालत है तो वे दवा कहा से खरीदेगे।उस पर भी जो गरीबो के लिए योजना बनती ही वह धरातल पर नहीं उतारी जाती है अत: सरकार पहले कार्य दे तभी जनताको मुफ्त दवा कम आयेगी।
