बोकारो नवाडीह से दुलारचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि इनके क्षेत्र में बिजली कि समस्या है लाइन के लिये 8-10 बिजली के खभे गिरा दिए गए है ग्रामीणों ने बिजली कि व्यवस्थ के लिये मुखिया के अनुसार हर बात मणि फिर भी बिजली का निरमा कार्य अधुरा पड़ा है अत:सरकार से अनुरोध करते है कि जल्द से जल्द इनके क्षेत्र में बिजली कि व्यवस्था कि जाये.