महावीर प्रसाद महतो बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है,कि मनरेगा योजना के तहत जितने भी कुआ, तालाबो का निर्माण कराया जा रहा है उन सभी में भारी अनियमितता बरती जा जा रही है जितने भी कुआ का बन रहा था अधूरे पड़े हुए है जब कार्ड के आभाव में भी कुओ और तलाबो का निर्माण कराय अधुरा पड़ा हुआ है लोग राशि नहीं मिलने से इधर-उधर भटक रहे है. अत: सरकार से अनुरोध करते है कि इसका निराकरण जल्द हो.
