पुनीत कुमार धनबाद,बाघमारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि खेराबेडा में एक झुण्ड हाथियों का घुस आया है और लोगो को परेशान कर रहा है तरंगा के एक घर को नुकसान पहुचाया है अत: वन विभाग के अधिकारियो से अनुरोध है कि इन हाथियों को जल्द से जल्द आम ग्रामीणों के बीच से हटाकर जंगल ले जाये.
