जे.एम.रंगीला बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं की गोमिया प्रखंड के कक्षा से धनिया प्रखंड तक १२ किलोमीटर तक बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पि.सि.सि पथ निर्माण में वन विभाग के आपति के बाद इसी अलोक में बोकारो के उपायुक्त के आदेसनुसर दिनांक २९/७/२०१३ को ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र लेने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी.बैठक की अध्यक्ष सियारी पंचायत की मुखिया पूरण मांझी ने की जिसमे यह सर्वासमती से यह प्रस्ताव पास किया गया की वन अधिकार अधिनियम के तहत वन विभाग अनापति प्रमाण पत्र दे ताकि आदिवासी बहुल इलाका को सड़क की सुविधा प्राप्त हो सके.
