त्रिपुरारी नारायण वर्मा गिरिडीह,जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर हेमंत सरकार से अनुरोध करते है तथा अपने गाँव कि व्यथा सुनाते हुए कहते है कि ऐसी स्थिती में सरकार क्या कर सकती है जब गाँव कि अधिकतर सड़के नालियों में तब्दील हो गयी है और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है इन गड्ढा नुमा सडको से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है सरकार शहरों कि समस्याओ पर तो ध्यान देती है पर गांवो कि और ध्यान नहीं देती.वे कहते है कि राज्यपाल ने कह कि सभी बीपीएल धारियों को इंदिरा आवास दिया जायेगा पर झारखण्ड में बीपीएल धारक कि संख्या ज्यादा है अत: सभी बीएल को इंदिरा आवास देना असम्भव प्रतीत होता है पर यदि सरकार चाहे तो यह इतना भी मुस्किल नहीं है.