बोकारो: जे.एम.रंगीला ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया हान्थियो के उत्पात को देखते हुए डीऍफ़ओ ने नावाडीह का दौरा किया और हांथी भगाव दल से विचार-विमर्श किया गया की किस तरह स्वे हान्थियों को वापस पारसनाथ पहाड़ भेजा जाए. नवाडीह प्रखंड के कई गाँव पिछले 5 दिनो से हान्थियो के उत्पात से परेशान हैं। हान्थियो ने कई घरों को ध्वस्त कर चुके तथा एक ग्रामीण पूरण मांझी की मौत भी हो चुकी हैं.
